अमरावती, 11 जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू बृहस्पतिवार को विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा करने के लिए राज्य के उत्तरी हिस्से के एक दिवसीय दौरे पर रवाना हुए।
राज्य सरकार द्वारा साझा किए गए आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री अनकापल्ली जिले के दरलापुडी में पोलावरम नहर का निरीक्षण कर सकते हैं।
इसमें बताया गया कि मुख्यमंत्री नायडू दोपहर में विजयनगरम जिले में स्थित भोगापुरम हवाई अड्डे का दौरा करेंगे। वह अधिकारियों के साथ हवाई अड्डे के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, एन चंद्रबाबू नायडू दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे के बीच भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से शामिल हो सकते हैं और इसके बाद वह मेड टेक जोन के श्रमिकों के साथ बैठक करेंगे।
इसमें बताया गया कि मुख्यमंत्री शाम को विशाखापत्तनम हवाई अड्डे के ‘लाउंज’ में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और पिछले पांच सालों में रुकी हुई परियोजनाओं की स्थिति की जानकारी लेंगे। इसके वह शाम 7.45 बजे अमरावती स्थित अपने उंडावल्ली आवास वापस लौट जाएंगे।