लार्सन एंड टुब्रो को हिंदुस्तान शिपयार्ड से मिला ठेका

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) लार्सन एंड टुब्रो को हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (एचएसएल) से दो ‘फ्लीट सपोर्ट शिप’ (एफएसएस) के आंशिक निर्माण का ‘बड़ा’ ठेका मिला है।

एलएंडटी ने अनुबंध के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया। उसकी परियोजना वर्गीकरण के अनुसार किसी बड़े ठेके का मूल्य 10,000 से 15,000 करोड़ रुपये के बीच होता है।

कंपनी ने बीएसई को दी गई सूचना में कहा, ‘‘ लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) के ‘प्रेसिजन इंजीनियरिंग सिस्टम्स’ व्यवसाय को हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (एचएसएल) से दो फ्लीट सपोर्ट शिप (एफएसएस) के आंशिक निर्माण का बड़ा ठेका मिला है। इन जहाजों का इस्तेमाल भारतीय नौसेना करेगी।’’

भारतीय नौसेना ने पिछले वर्ष अगस्त में भारतीय नौसेना के लिए पांच एफएसएस के डिजाइन तथा निर्माण के लिए एचएसएल के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे।

एलएंडटी पूर्वी तट पर चेन्नई के पास कट्टुपल्ली में अपने ग्रीनफील्ड शिपयार्ड में दो एफएसएस का निर्माण करेगी।