केंद्र से ‘बेवजह झगड़ रही’ कर्नाटक की कांग्रेस सरकार : केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी

बेंगलुरू, केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कर्नाटक में सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर केंद्र के साथ ‘बेवजह झगड़ने’ का आरोप लगाते हुए कहा है कि इससे कोई मदद नहीं मिलेगी।

जनता दल सेक्युलर (जद-एस) नेता की पार्टी केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा नेतृत्व को उनपर भरोसा है तथा वह उनकी उम्मीदों को पूरा करना चाहते हैं।

कुमारस्वामी ने कहा, “मैं जानता हूं कि यह सरकार (कर्नाटक में) केंद्र सरकार के साथ बेवजह झगड़ रही है। सबसे पहले मैं कर्नाटक सरकार से अनुरोध करता हूं कि झगड़ने से कोई फायदा नहीं होगा। या केंद्र सरकार पर आरोप लगाने से कोई फायदा नहीं होगा। जो भी मुद्दा है आइए हम साथ बैठकर चर्चा करें।”

‘पीटीआई-वीडियो’ से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम परस्पर विश्वास के साथ सफलतापूर्वक काम कर सकते हैं। (इसके बजाय) हर दिन (वे) सार्वजनिक रूप से आलोचना कर रहे हैं। वे रोजाना (केंद्र के खिलाफ) बयान दे रहे हैं…केंद्र सरकार की बिना किसी गलती के अनावश्यक रूप से उसकी आलोचना कर रहे हैं। गलती आपके (राज्य सरकार के) यहां ही है।”

कुमारस्वामी ने कहा कि राज्य से संबंधित कई मुद्दे हैं और उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता कर्नाटक है।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “मुझे अपने विभागों के कामकाज को ठीक से समझने के लिए दो से तीन महीने और चाहिए।”