यूरो 2024 : बेलिंगम के गोल से इंग्लैंड ने स्लोवाकिया को हराया

gfvcxz

गेलसेनकिरचेन, एक जुलाई ( एपी ) जूड बेलिंगम के बेहतरीन गोल से इंग्लैंड ने स्लोवाकिया को 2 . 1 से हराकर यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

एक समय पर लग रहा था कि इंग्लैड यूरो चैम्पियनशिप के सबसे बड़े उलटफेर का शिकार हो जायेगा जब स्लोवाकिया स्टॉपेज टाइम तक इवान शरांज के गोल के दम पर 1 . 0 से आगे चल रहा था ।

बेलिंगम ने हालांकि अतिरिक्त समय में बराबरी का गोल दागा और हैरी केन ने विजयी गोल करके 1966 के बाद पहला बड़ा खिताब जीतने की इंग्लैंड की उम्मीदों को कायम रखा ।