इंफाल, 28 जून (भाषा) मणिपुर में हजारों लोगों ने शुक्रवार को यहां एक रैली में भाग लिया और राज्य की क्षेत्रीय व प्रशासनिक अखंडता की मांग की। इंफाल के कई नागरिक समाज संगठनों ने साथ मिलकर इस रैली का आयोजन किया था।
मणिपुर अखंडता समन्वय समिति (सीओसीओएमआई) के तत्वावधान में हुई रैली इंफाल पश्चिम जिले के थाउ मैदान से शुरू हुई और करीब चार किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद खुमान लम्पक स्टेडियम में समाप्त हुई।
स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी, महिलाएं, युवा और गांवों के स्वयंसेवकों ने रैली में हिस्सा लिया और पड़ोसी देश म्यांमा से अवैध तौर पर घुसे प्रवासियों के खिलाफ नारे लगाए।
रैली में लोगों ने ‘भारत के मूलनिवासी और वैध नागरिकों को बचाओ’, ‘अलग प्रशासन नहीं’ और ‘मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता को बचाओ’ जैसे नारे लगाये।
इंफाल घाटी के रहने वाले मेइती और पहाड़ी पर रहने वाले कुकी समुदाय के लोगों के बीच जातीय संघर्ष के कारण राज्य में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग बेघर हुए थे।