आदित्य बिड़ला समूह टेक्सास में विनिर्माण, अनुसंधान एवं विकास केंद्र में पांच करोड़ डॉलर का करेगी निवेश

untitled-design-2024-05-25t

वाशिंगटन, 26 जून (भाषा) आदित्य बिड़ला समूह ने टेक्सास में विनिर्माण और अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) केंद्र में पांच करोड़ अमरीकी डालर के निवेश की घोषणा की है।

आदित्य बिड़ला समूह के बिक्री एवं विपणन के उपाध्यक्ष स्कॉट बैस्टियन ने कहा कि कंपनी ह्यूस्टन के बाहर टेक्सास के ब्यूमोंट शहर में पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगी। वहां वह ‘इपोक्सी रेजिन’ (रासायनिक यौगिक) का उत्पादन करेगी जिसका उपयोग विभिन्न उपभोक्ता और औद्योगिक उत्पादों में किया जाता है।

बैस्टियन ने कहा, ‘‘ उस साइट पर हमारा एक ‘एप्लीकेशन डेवलपमेंट सेंटर’ और एक आरएंडडी दल होगा। हम अगले 15 से 20 महीनों में उसके शुरू होने की उम्मीद कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इसके अलावा हम हरित समाधान, टिकाऊ समाधान लाने के लिए तत्पर हैं। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि हम अपने ‘इपोक्सी’ व्यवसाय के वैश्विक प्रसार को बढ़ाने के साथ-साथ सेवा भी प्रदान करने में सक्षम होंगे।’’