यरूशलम, 25 जून (एपी) इजराइल के उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को सर्वसम्मति से फैसला सुनाया कि सेना को ‘अल्ट्रा-ऑर्थोडॉक्स’ से जुड़े लोगों को सैन्य सेवा में भर्ती करना शुरू कर देना चाहिए। यह फैसला ऐसे समय में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के पतन का कारण बन सकता है जब इजराइल, गाजा में युद्ध में उलझा हुआ है।
‘अल्ट्रा-ऑर्थोडॉक्स’ यहूदियों का एक समूह है, जिसे सेना में शामिल होने से छूट प्राप्त है।
न्यायालय ने फैसला सुनाया कि यहूदी विद्यार्थियों और अन्य भर्ती किये गये लोगों के बीच अंतर करने वाले कानून के अभाव में इजराइल की अनिवार्य सैन्य सेवा प्रणाली अन्य नागरिकों की तरह ‘अल्ट्रा-ऑर्थोडॉक्स’ से जुड़े लोगों पर भी लागू होती है।
इजराइल में लंबे समय से चली आ रही व्यवस्था के तहत ‘अल्ट्रा-ऑर्थोडॉक्स’ से जुड़े पुरुषों को इस व्यवस्था से छूट दी गई है जो कि अधिकांश यहूदी पुरुषों और महिलाओं के लिए अनिवार्य है।
ये छूट लंबे समय से धर्मनिरपेक्ष जनता के बीच गुस्से का कारण रही है और आठ महीने से जारी युद्ध के दौरान लोगों में गुस्सा और भी बढ़ गया है।