उत्तर कोरिया ने सियोल की ओर फिर से गुब्बारे छोड़े, दक्षिण कोरिया में कचरा गिराने की संभावना

A balloon believed to have been sent by North Korea, carrying various objects including what appeared to be trash and excrement, is seen over a rice field at Cheorwon

सियोल, 24 जून (एपी) उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की ओर फिर से गुब्बारे छोड़े हैं, जिन पर संभवत: कचरा रखा हुआ है। दक्षिण कोरिया की सेना ने यह जानकारी दी।

जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि गुब्बारे दक्षिण (कोरिया) की ओर बढ़ रहे हैं।

बयान में, दक्षिण कोरिया के लेागों से इन गुब्बारों को न छूने की अपील की गई है तथा इस बारे में सेना और पुलिस अधिकारियों को सूचित करने को कहा गया है।