लीपजिग, 19 जून ( एपी ) स्टॉपेज टाइम में सब्स्टीट्यूट फ्रांसिस्को कोंसिकाओ के गोल की मदद से पुर्तगाल ने यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के मैच में चेक गणराज्य को 2 . 1 से हराकर जीत के साथ आगाज किया ।
मैदान पर 90वें मिनट में उतरे कोंसिकाओ ने 92वें मिनट में गोल दागा । चेक गणराज्य के लिये लुकास प्रोवोड ने 62वें मिनट में गोल दागा । इसके आठ मिनट बाद पुर्तगाल के लिये रानाक ने रिबाउंड पर बराबरी का गोल किया ।
इससे करीब 24 साल पहले कोंसिकाओ के पिता सर्जियो ने हैट्रिक लगाकर गत चैम्पियन जर्मनी को यूरो 2000 से बाहर किया था ।
छह यूरो चैम्पियनशिप खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो कोई गोल नहीं कर सके । वह पुर्तगाल के लिये टूर्नामेंट के इतिहास में 14 गोल कर चुके हैं ।
ग्रुप एफ के अन्य मैच में तुर्की ने जॉर्जिया को 3 . 1 से हराया ।