वेदांता की 10 अरब डॉलर की पूर्व आय हासिल करने की योजना

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता समूह की निकट भविष्य में 10 अरब अमेरिकी डॉलर की कर पूर्व आय हासिल करने के लक्ष्य को 50 से अधिक उच्च प्रभाव वाली वृद्धि परियोजनाओं के समय पर क्रियान्वयन से बल मिलेगा। इनमें जस्ता, एल्युमीनियम, तेल एवं गैस तथा बिजली कारोबार शामिल हैं।

वेदांता समूह द्वारा आयोजित ‘साइट विजिट’ पर आए 45 से अधिक कोष प्रबंधकों और विश्लेषकों के समक्ष प्रस्तुत की गई ‘पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन’ के अनुसार ये परियोजनाएं पूरी होने के अग्रिम चरण में हैं।

इस प्रस्तुति के अनुसार वेदांता समूह इन मौजूदा वृद्धि परियोजनाओं में करीब आठ अरब डॉलर निवेश कर रहा है।

कंपनी की इस वर्ष के अंत तक सभी विनियामक अनुमोदन प्राप्त करने के बाद पांच अतिरिक्त संस्थाओं को बाजार में सूचीबद्ध करने की भी योजना है।