अमरावती, 16 जून (भाषा) आंध्र प्रदेश के नगर प्रशासन मंत्री पी नारायण ने रविवार को दावा किया कि राज्य की राजधानी अमरावती के विकास कार्य ढाई साल में पूरे हो जाएंगे।
नारायण ने कहा कि अमरावती को विकसित कर दुनिया के शीर्ष पांच राजधानी शहरों में शामिल किया जाना है और इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूर्व में तैयार की गई योजनाओं को क्रियान्वित किया जाएगा।
राज्य सचिवालय में पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान
नारायण ने कहा, “आने वाले ढाई साल में हम राज्य की राजधानी अमरावती के विकास कार्यों को पूरा कर लेंगे।”
मंत्री के अनुसार, राजधानी में शुरू किए गए सभी विकास कार्यों में सिंगापुर सरकार भी शामिल रही है, खासकर शहर का डिजाइन तैयार करने में, ताकि सभी जिले आर्थिक रूप से फायदा उठा सकें।