कोलकाता, 15 जून (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता अभिषेक बनर्जी ने हालिया संपन्न लोकसभा चुनाव को ‘विरोध, प्रतिरोध और बदले’ का चुनाव करार देते हुए कहा कि चुनाव परिणामों ने ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अहंकार और अभिमान को मिट्टी में मिला दिया है’’।
अभिषेक ने भाजपा पर ‘केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने, न्यायपालिका को भ्रष्ट बनाने, मीडिया पर अंकुश लगाने और सत्ता में बने रहने के लिए निर्वाचन आयोग के काम में दखल देने’ का आरोप लगाया।
पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता से मुलाकात करने के बाद शुक्रवार देर रात फेसबुक पर की गई पोस्ट में उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव इतिहास में ‘जनता की दहाड़’ के रूप में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।
डायमंड हार्बर लोकसभा सीट पर सात लाख मतों के अंतर से जीते तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, ”जनता की दहाड़ इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएगी। सही मायनों में यह लोकसभा चुनाव प्रतिरोध, बदले और विरोध का चुनाव रहा है। भाजपा का अहंकार और अभिमान चूर-चूर हो गया है तथा रीढ़ की हड्डी टूट गई है।”
यद्यपि भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटा है, लेकिन पार्टी को अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं हो सका और उसे सत्ता में बने रहने के लिए अपने प्रमुख सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) और जनता दल (यूनाइटेड) के समर्थन पर निर्भर रहना पड़ा।
पश्चिम बंगाल में तृणमूल ने राज्य की 42 सीट में से 29 सीट पर जीत हासिल की, जबकि 2019 के चुनाव में पार्टी केवल 22 सीट ही जीत पाई थी। इस चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए तृणमूल के शीर्ष नेता अभिषेक ने कहा, ”चार जून को जारी लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद पश्चिम बंगाल और देश ने एक नई सुबह देखी।”
उन्होंने डायमंड हार्बर के लोगों को उन्हें भारी मतों के अंतर से विजयी बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।
अभिषेक ने कहा, ”आपके समर्थन और प्रार्थनाओं ने मुझे फिर से प्यार के कर्ज में बांध दिया, एक ऐसा कर्ज जिसे मैं विकास के माध्यम से चुकाने का वादा करता हूं।”
उन्होंने भाजपा पर लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को खत्म करने का भी आरोप लगाया।
अभिषेक ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर ‘केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग’ करने का भी आरोप लगाया।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने कई बार बनर्जी से कथित कोयला और मवेशी घोटाले के संबंध में पूछताछ की है।
अभिषेक ने कहा, ”उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया, न्यायपालिका को भ्रष्ट किया, मीडिया पर अंकुश लगाया और सत्ता में बने रहने के लिए निर्वाचन आयोग के कामकाम में बाधाएं डालीं।”
उन्होंने कहा, ”देश और बंगाल की जनता तथा तृणमूल कांग्रेस के मेरे साथियों और सहकर्मियों को हार्दिक बधाई। आप इस जीत के आधार हैं। जय बांग्ला!”