स्टेनली लाइफस्टाइल्स का आईपीओ 21 जून को खुलेगा,मूल्य दायरा 351-369 रुपये प्रति शेयर

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) लक्जरी फर्नीचर ब्रांड स्टेनली लाइफस्टाइल्स की योजना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 537 करोड़ रुपये जुटाने की है।

स्टेनली लाइफस्टाइल्स के अनुसार, कंपनी का आईपीओ 21 जून को खुलेगा और 25 जून को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक 20 जून को बोली लगा पाएंगे।

आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का मूल्य दायरा 351-369 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ में 200 करोड़ रुपये मूल्य के ताजा शेयर और कंपनी के प्रवर्तकों तथा अन्य शेयरधारकों द्वारा 91.33 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

बेंगलुरु स्थित स्टेनली लाइफस्टाइल एक लक्जरी फर्नीचर ब्रांड है। यह अपने कई ब्रांड के जरिए सुपर-प्रीमियम, लक्जरी और अल्ट्रा-लक्जरी सहित विभिन्न मूल्य श्रेणियों में काम करने वाली कुछ भारतीय कंपनियों में से एक है।

कंपनी की बेंगलुरू में दो विनिर्माण सुविधाएं हैं।