National वीरेंद्र कुमार ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का कार्यभार संभाला Focus News 11 June 2024 नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) भाजपा सांसद वीरेंद्र कुमार ने मंगलवार को लगातार दूसरी बार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय का कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालने के बाद कुमार ने कहा कि वह विकसित राष्ट्र के सपने को पूरा करने की दिशा में काम करेंगे।सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री रामदास अठावले और बीएल वर्मा ने भी अपना कार्यभार संभाल लिया।अठावले का यह तीसरा कार्यकाल है, जबकि वर्मा ने पहली बार मंत्रालय में राज्य मंत्री का पद संभाला है।कार्यभार संभालने के बाद आठ बार के सांसद कुमार ने दोनों राज्यमंत्रियों के साथ भविष्य के प्रारूप पर चर्चा की।उन्होंने कहा, ”हम विकसित भारत के सपने को पूरा करने की दिशा में काम करेंगे।”दशकों के राजनीतिक करियर में कुमार मध्य प्रदेश के सागर से चार बार और टीकमगढ़ से चार बार सांसद चुने गए हैं। वह वर्तमान में टीकमगढ़ से सांसद हैं।कुमार पहली बार 1996 में सागर से सांसद चुने गए थे तथा उसके बाद 1998, 1999 और 2004 में इस सीट से जीते।वह 2009, 2014, 2019 और 2024 में टीकमगढ़ लोकसभा सीट से चुने गए। 40 SHARES Share on Facebook Post on X Follow us Post Navigation Previous जम्मू से माता वैष्णो देवी भवन तक सीधी हेलिकॉप्टर सेवा 18 जून से शुरू होगीNext संरा सुरक्षा परिषद ने गाजा में इजराइल-हमास के बीच संघर्ष विराम प्रस्ताव को मंजूरी दी More Stories National ‘डॉलर’ की कठपुतली बन जाओ या चुप रहो : कुणाल कामरा Focus News 1 April 2025 0 National सीबीआई को एआई जनित बदलावों के मद्देनजर शिक्षा, उद्योग जगत के दिग्गजों संग सहयोग बढ़ाना चाहिए: वैष्णव Focus News 1 April 2025 0 National दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डी. के. शर्मा का कलकत्ता उच्च न्यायालय में तबादला Focus News 1 April 2025 0