नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने सोमवार को बताया कि उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा सरकार से बात करने का आश्वासन दिया है कि राष्ट्रीय राजधानी के हिस्से का 1,050 क्यूसेक पानी मुनक नहर में छोड़ा जाए।
आतिशी और उनके कैबिनेट सहयोगी सौरभ भारद्वाज ने राष्ट्रीय राजधानी में पानी की कमी को लेकर सक्सेना से मुलाकात की।
दिल्ली सरकार ने पिछले एक पखवाड़े में हरियाणा पर राष्ट्रीय राजधानी के हिस्से का पानी नहीं छोड़ने का कई बार आरोप लगाया है।
आतिशी ने कहा, ‘‘वजीराबाद बैराज में पानी का स्तर कम हो गया है और मुनक नहर से कम पानी आ रहा है। हमने उपराज्यपाल से अनुरोध किया है कि वह मुनक नहर में अधिक पानी छोड़ने के बारे में हरियाणा सरकार से बात करें। दिल्ली के सात संयंत्र पानी के लिए मुनक नहर पर निर्भर हैं। उपराज्यपाल ने हमें आश्वासन दिया है कि वह हरियाणा सरकार से बात करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि उन्होंने सक्सेना से दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) में रिक्त पदों के बारे में भी बात की।
आम आदमी पार्टी की नेता ने कहा, ‘‘डीजेबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पास दो अन्य महत्वपूर्ण विभागों – वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और लोक निर्माण विभाग का भी प्रभार है। उन्होंने (सक्सेना ने) हमें आश्वासन दिया है कि वह एक ऐसे अधिकारी की नियुक्ति करेंगे जो पूरी तरह से डीजेबी के सीईओ का प्रभार संभालेगा।’’
उन्होंने कहा कि इसके अलावा डीजेबी में वित्त एवं जल निकासी मामलों के भी सदस्य नहीं हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हम पिछले छह महीनों से उपराज्यपाल के समक्ष इस मुद्दे को उठा रहे हैं लेकिन नियुक्तियां नहीं की गई हैं।’’
आतिशी ने कहा, ‘‘उन्होंने (सक्सेना ने) हमें आश्वासन दिया है कि वह एक या दो दिन में इस मामले का समाधान करेंगे।’’