मुझे मंत्री पद की पेशकश की गई क्योंकि पंजाब की प्रगति राजग सरकार की ‘प्राथमिकता’ है: रवनीत बिट्टू

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने रविवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में लुधियाना से हार के बावजूद मनोनीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें अपनी मंत्रिपरिषद में शामिल करने के लिए चुना है क्योंकि पंजाब की प्रगति भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ‘‘प्राथमिकता’’ है।

पंजाब से तीन बार कांग्रेस के सांसद रहे बिट्टू लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे। उन्होंने लुधियाना लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वडिंग से हार गए।

भाजपा नेता ने पीटीआई-भाषा से कहा कि उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी क्योंकि वह चाहते थे कि पंजाब को केंद्र सरकार में प्रतिनिधित्व मिले।

बिट्टू ने कहा, ”मैं चौथी बार विपक्ष की कतार में नहीं बैठना चाहता था।”

उन्होंने कहा, “भाजपा ने मेरा सपना पूरा किया और कहा कि चाहे हम (चुनाव में) जीतें या नहीं, पंजाब प्राथमिकता पर है। इसने मुझे मंत्री पद दिया, भले ही मैं निर्वाचित नहीं हुआ। ऐसा इसलिए है क्योंकि पंजाब राजग सरकार की प्राथमिकता में है।”

बिट्टू ने कहा कि भाजपा पंजाब को खुशहाल देखना चाहती है और राज्य को कर्ज तथा नशे से मुक्त कराना चाहती है।

उन्होंने कहा, “भाजपा और राजग सरकार पंजाब को सही रास्ते पर वापस लाना चाहती है।”