सौन्दर्य को ग्रहण लगाते त्वचा के दाग और धब्बे

साफ, स्वस्थ, सुन्दर निखरी त्वचा सौन्दर्य का प्रतिमान समझी जाती है और यही त्वचा जब दाग-धब्बों से भर जाये तो समस्या बन जाती है। त्वचा के दाग-धब्बे अच्छे भले सौन्दर्य को अनाकर्षक बना देते हैं, हालांकि यह समस्या आम है लेकिन आपकी थोड़ी सी सतर्कता और देखभाल इस समस्या का समाधान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी-
कारण-
– खराब स्वास्थ्य इस समस्या का प्रमुख कारण है।
– त्वचा का अधिक संवेदनशील होना भी इस समस्या को गंभीर बनाता है।
– आहार में पौष्टिक तत्वों का अभाव भी इस समस्या को उत्पन्न करता है।
– हार्मोनल असंतुलन भी त्वचा के दाग-धब्बों की समस्या का महत्वपूर्ण कारण है।
समाधान के उपयोगी टिप्स
– आलू, खीरे और नीबू के रस का त्वचा पर प्रयोग, त्वचा को दाग-धब्बों रहित बनाता है।
– शहद और नीबू के रस को मिक्स करके त्वचा पर लगाने से त्वचा दाग-धब्बों रहित हो जाती है।
– दही का प्रयोग भी त्वचा को आकर्षक बनाता है।
– गुलाब जल में ग्लिसरीन समान मात्रा में मिक्स कर के लगाने से त्वचा दाग धब्बों रहित होकर आकर्षक हो जाती है।
– बेसन में गुलाब जल मिक्स करके त्वचा पर सूखने तक लगायें, इसके प्रयोग से त्वचा दाग-धब्बे रहित हो जायेगी।
– उबटन भी त्वचा निखारता ही नहीं बल्कि त्वचा को बेदाग भी बनाता है।
– एलोवेरा व चंदन का फेस पैक भी त्वचा को बेदाग और आकर्षक बनाता है।
– पपीते के पल्प में नीबू के रस की कुछ बूंदे मिक्स करके लगभग पन्द्रह मिनट के लिए त्वचा पर लगायें, यह पैक भी त्वचा के लिए बहुत उपयोगी है।
– नीबू के छिलकों को त्वचा पर मलने से भी त्वचा के दाग-धब्बों की समस्या का समाधान होता है।
– त्वचा पर चीनी, नमक का घोल लगाने से भी त्वचा दाग-धब्बे रहित हो जाती है।
– टमाटर के पल्प को त्वचा पर मलने से त्वचा बेदाग होकर निखर जाती है।
– एवोकेडो के पल्प को त्वचा पर लगाने से भी त्वचा निखर जाती है।
– संतरे के जूस को त्वचा पर लगाने से त्वचा दाग-धब्बों रहित हो जाती है।