यात्रियों की आवाजाही के लिए सितंबर से शुरू होगा मैत्री सेतु: अधिकारी

Untitled-4

अगरतला, दक्षिण त्रिपुरा जिले में भारत और बांग्लादेश को जोड़ने वाले मैत्री सेतु से यात्रियों की आवाजाही इस साल सितंबर से शुरू हो जाएगी। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना ने नौ मार्च 2021 को मैत्री सेतु का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया था। यह पुल फेनी नदी पर बनाया गया है, मैत्री सेतु की लंबाई 1.9 किलोमीटर है और यह भारत के सबरूम को बांग्लादेश के रामगढ़ से जोड़ता है।

त्रिपुरा के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के सचिव किरण गिट्टे ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैत्री सेतु का उद्घाटन पहले ही हो चुका है। पुल के माध्यम से यात्रियों की आवाजाही सितंबर में शुरू होगी। यात्रियों की आवाजाही शुरू होने के बाद माल ढुलाई शुरू होने में दो या तीन महीने लगेंगे।”

पुल के माध्यम से माल ढुलाई न केवल राज्य के लिए बल्कि पूरे पूर्वोत्तर के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि बांग्लादेश का चटगांव बंदरगाह त्रिपुरा के सबरूम से सिर्फ 80 किलोमीटर दूर है।