रिन्यू एनर्जी ग्लोबल पीएलसी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में सात गुना होकर 70 लाख अमेरिकी डॉलर

नयी दिल्ली, रिन्यू एनर्जी ग्लोबल पीएलसी का वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ सात गुना होकर 70 लाख अमेरिकी डॉलर रहा।

कंपनी बयान के अनुसार, चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में कुल राजस्व 4.4 प्रतिशत घटकर 29.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर रह गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में यह 31.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर था।

रिन्यू एनर्जी ने राजस्व में गिरावट का कारण अपनी ‘ट्रांसमिशन’ परियोजनाओं से कम आय को बताया।

समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर रहा, वित्त वर्ष 2022-23 में उसने छह करोड़ अमेरिकी डॉलर का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।

रिन्यू के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुमंत सिन्हा ने कहा, ‘‘ ये सकारात्मक आय अगले पांच वर्षों में हमारी क्षमता को दोगुना करके 20 गीगावाट से अधिक करने की हमारी महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं को और बढ़ावा देगी…’’