नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से हमारा जीवन और आजीविका दोनों प्रभावित हो रही हैं और स्थिरता पर आधारित एक बेहतर और हरित विश्व के निर्माण के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि धरती की रक्षा करना हर किसी की मौलिक जिम्मेदारी है।
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, ‘‘हम प्राकृतिक संसाधनों के मालिक नहीं बल्कि संरक्षण करने वाले हैं। जलवायु परिवर्तन से हमारा जीवन और आजीविका प्रभावित हो रही है, खासकर कमजोर समुदायों के लिए। आइए हम स्थिरता पर आधारित एक बेहतर और हरित विश्व के निर्माण के लिए सामूहिक प्रयास करें।’’
हर साल पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।