टेक महिंद्रा की अनुषंगी कंपनी कॉमविवा ने राजेश चंदिरमणी को सीईओ किया नियुक्ति

2020_6image_16_23_474456531techmahindra

नयी दिल्ली, डिजिटल समाधान प्रदाता टेक महिंद्रा की अनुषंगी कंपनी कॉमविवा ने राजेश चंदिरमणी को मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की।

बयान के अनुसार, चंदिरमणी ने एक एक जून 2024 को पदभार संभाल लिया। चंदिरामणी ने मनोरंजन ‘माओ’ महापात्रा की जगह ली है। महापात्रा मई 2024 में सेवानिवृत्त हुए थे। महापात्रा कॉमविवा निदेशक मंडल में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में सेवाएं देना जारी रखेंगे।

नियुक्ति पर कंपनी के निदेशक मंडल के चेयरमैन अतुल सोनेजा ने कहा , ‘‘ उनके मार्गदर्शन में हम ग्राहक अनुभव और डेटा मुद्रीकरण समाधान में वैश्विक प्रमुख के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए तत्पर हैं…’’