इंफाल,मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) प्रदीप कुमार झा ने शनिवार को कहा कि राज्य में दो लोकसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना की तैयारियां जोरों पर हैं।
उन्होंने बताया कि मतों की गिनती चार जून को 24 मतगणना केंद्रों पर सुबह आठ बजे शुरू होगी।
सीईओ ने एक बयान में कहा कि मतगणना के दिन मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी आवश्यक इंतजाम पूरे कर लिये गए हैं। उन्होंने कहा, “मतों की गिनती 11 जिला मुख्यालयों में 24 मतगणना केंद्रों पर की जाएगी…।”
सीईओ ने कहा कि डाक मतपत्रों के लिए पांच मतगणना कक्ष निर्धारित किए गए हैं।
उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग ने 25 मतगणना पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है, जो मतगणना की निर्धारित तिथि से पहले पहुंच जाएंगे। प्रत्येक मतगणना कक्ष के लिए एक ईसीआईएल इंजीनियर को नियुक्त किया गया है, जहां ईवीएम के मतों की गिनती की जाएगी।”
मणिपुर में दो लोकसभा सीट है, इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने इनर मणिपुर सीट जीती थी, जबकि एनपीएफ ने आउटर मणिपुर सीट जीती थी।