स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको को अस्पताल से मिली छुट्टी

ब्रातीस्लावा,  स्लोवाकिया के लोकप्रिय प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम के दौरान एक हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

बैंस्का बिस्ट्रिका शहर के अस्पताल की निदेशक मिरियम लापुनिकोवा ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री फिको को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उनके घर ले जाया गया है। फिको का अब उनके घर में ही इलाज चलेगा। वह राजधानी ब्रातीस्लावा में रहते हैं।

लापुनिकोवा ने एक बयान में फिको को “एक अनुशासित मरीज” बताया और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की।

स्लोवाकिया के हैंडलोवा शहर में 15 मई को एक सरकारी कार्यक्रम के बाद समर्थकों का अभिवादन करते समय फिको (59) पर हमला हुआ था और उनके पेट में गोली लगी थी। संदिग्ध को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था।

हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद फिको का अस्पताल में इलाज चल रहा था।

वीडियो में देखा जा सकता है कि फिको अवरोधकों के पास एकत्र लोगों के पास गए और हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़े, तभी एक व्यक्ति आगे बढ़ा, उसने अपना हाथ बढ़ाया और पांच राउंड गोलियां चलाईं।

इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए फिको की अस्पताल में पांच घंटे तक सर्जरी हुई थी।

फिको ने पिछले महीने फेसबुक पर कहा था कि उनका मानना है कि देश में बढ़ते तनाव के कारण राजनेताओं की हत्या हो सकती है। उन्होंने 54 लाख की आबादी वाले देश में तनाव बढ़ाने के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया था।