मारुति सुजुकी ने वितरकों को कर्ज उपलब्ध कराने को डीबीएस बैंक के साथ समझौता किया

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने वितरकों को वित्तपोषण उपलब्ध कराने के लिए डीबीएस बैंक इंडिया के साथ समझौता किया है।

वाहन विनिर्माण कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि समझौता ज्ञापन (एमओयू) देश भर में 3,863 से अधिक मारुति सुजुकी के शोरूम के लिए व्यापक वित्तपोषण विकल्पों को विस्तार देता है।

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) पार्थो बनर्जी ने कहा, “यह साझेदारी देश भर में मारुति सुजुकी के व्यापक डीलर नेटवर्क को उनकी बढ़ती व्यावसायिक जरूरतों के अनुरूप अभिनव वित्तीय उत्पाद प्रदान करने की दिशा में एक कदम है।”

डीबीएस बैंक इंडिया के प्रबंध निदेशक और (वैश्विक लेनदेन सेवाएं, एसएमई और संस्थागत देयता व्यवसाय) प्रमुख दिव्येश दलाल ने कहा कि बैंक एसएमई और घरेलू उपस्थिति के लिए अपने अग्रणी डिजिटल आपूर्ति श्रृंखला समाधानों का लाभ उठाएगा।