तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पांच किलोमीटर के दायरे में गुब्बारे और पतंग उड़ाने पर लगा प्रतिबंध

तिरुवनंतपुरम, केरल पुलिस ने तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास पांच किलोमीटर के दायरे में गुब्बारे तथा पतंग उड़ाने और ऊंचाई पर जाकर फटने वाले पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है।

पुलिस ने पांच किलोमीटर के दायरे में ‘स्काइवर्ड लेजर बीम लाइट’ के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

तिरुवनंतपुरम शहर के पुलिस आयुक्त नागराजू चाकिलम का यह आदेश 29 मई से प्रभावी हो गया है।

पुलिस को मिली एक शिकायत के बाद यह निर्णय लिया गया है। शिकायत में कहा गया था कि कुछ लोग हवाई अड्डे के आसपास गुब्बारे तथा पतंग उड़ा रहे हैं, ऊंचाई पर जाकर फटने वाले पटाखों और लेजर लाइट का इस्तेमाल रहे हैं।

पुलिस आयुक्त ने अपने आदेश में कहा कि विमानों के उड़ान भरने और उतरने के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए हवाई अड्डे के आसपास के उड़ान क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाना आवश्यक है।

चाकिलम ने कहा कि ऐसी गतिविधियों के कारण हवाई दुर्घटनाएं होने की पूरी आशंका रहती है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को हवाई अड्डे के आसपास ऐसी गतिविधियां नजर आती हैं तो वह नजदीकी पुलिस थाने को सूचित कर सकता है।