सभी मतदान केंद्र तंबाकू मुक्त होंगे: पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी

22_01_2024-punjab_news_10_23635803

चंडीगढ़, 29 मई (भाषा) पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने बुधवार को कहा कि एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के दिन राज्य के सभी मतदान केंद्र तंबाकू मुक्त होंगे।

सीईओ सिबिन सी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सिगरेट, बीड़ी और अन्य तंबाकू उत्पादों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध रहेगा।

उन्होंने एक बयान में कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी को संबंधित मतदान केंद्रों की तंबाकू मुक्त स्थिति सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।

इसमें कहा गया है कि मतदान केंद्रों को तंबाकू मुक्त घोषित करने का उद्देश्य धूम्रपान न करने वालों को धूम्रपान के संपर्क से बचाना और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है।

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान एक जून को अंतिम चरण में होना है।