शेयर बाजार में चार दिन की गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 5.12 लाख करोड़ रुपये घटी

dalal

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) शेयर बाजार में लगातार चार कारोबारी सत्रों की गिरावट से निवेशकों की पूंजी 5.12 लाख करोड़ रुपये घट गई है। लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले निवेशकों की सतर्कता के बीच शेयर बाजार में इससे पहले रिकॉर्ड बढ़त दर्ज हो रही थी।

बैंक शेयरों में बिकवाली और कमजोर वैश्विक रुझानों के बीच सूचकांक में गिरावट आई है।

बीएसई सेंसेक्स 24 मई से चार कारोबारी सत्रों में 915.14 अंक गिर चुका है। हालांकि 27 मई को सेंसेक्स 76,009.68 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था।

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बुधवार तक चार कारोबारी सत्रों में 5,12,921.96 करोड़ रुपये घटकर 4,15,09,713.94 करोड़ रुपये (4.98 लाख करोड़ डॉलर) पर आ गया है।

अपने सर्वकालिक शिखर से बीएसई सेंसेक्स 1,506.78 अंक नीचे है। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 21 मई को पहली बार पांच लाख करोड़ डॉलर के आंकड़े पर पहुंचा था।