मुंबई, 28 मई (भाषा) लॉजिस्टिक्स ऑपरेटर ईकॉम एक्सप्रेस ने मंगलवार को कहा कि उसने ड्रोन डिलिवरी-प्रौद्योगिकी कंपनी स्काई एयर के साथ अंतिम-छोर तक डिलिवरी खंड में रणनीतिक सहयोग बनाया है। इससे उसे ई-कॉमर्स पार्सल के लिए डिलिवरी समय कम करने में मदद मिलेगी।
ईकॉम एक्सप्रेस ने बयान में कहा कि साझेदारी गुरुग्राम में चुनिंदा स्थानों पर ड्रोन डिलिवरी परीक्षणों के साथ शुरू होगी, जिसके बाद के चरणों में पूरे भारत में कठिन इलाकों में अतिरिक्त पिन कोड को कवर करने की योजना है।
ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड की उपस्थिति सभी 28 राज्यों में है और यह 27,000 पिन कोड वाले 2,700 से अधिक शहरों में काम करती है।
यह सहयोग लॉजिस्टिक्स उद्योग में एक महत्वपूर्ण कदम का है, जिसमें ईकॉम एक्सप्रेस के नेटवर्क और ऑटोमेशन विशेषज्ञता को स्काई एयर की ड्रोन डिलिवरी तकनीक के साथ जोड़ा गया है।
ईकॉम एक्सप्रेस के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) विश्वचेतन नादमानी ने कहा, ‘‘यह सहयोग न केवल ई-कॉमर्स पार्सल के लिए डिलिवरी के समय को कम करने में हमारे प्रयासों को बढ़ाएगा बल्कि अंतिम-गंतव्य वाहनों के विद्युतीकरण से परे स्थिरता प्रयासों को भी सक्षम करेगा।’’
कंपनी के अनुसार, अध्ययनों से पता चलता है कि सड़क मार्ग से पार्सल डिलिवरी की तुलना में ड्रोन-आधारित डिलिवरी में बदलाव से कार्बन उत्सर्जन में 93 प्रतिशत की कमी आ सकती है।
स्काई एयर के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंकित कुमार ने कहा, ‘‘हमने ड्रोन डिलिवरी तकनीक को उनके अंतिम छोर तक डिलिवरी पारिस्थितिकी तंत्र में एकीकृत करने के लिए ईकॉम एक्सप्रेस के साथ साझेदारी की है। ड्रोन की शक्ति का उपयोग करके, हम सिर्फ पार्सल वितरित नहीं कर रहे हैं; हम दक्षता और स्थिरता पर ध्यान देने के साथ डिलिवरी परिदृश्य में क्रांति ला रहे हैं।’’