नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरआई) ने मंगलवार को बताया कि ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी निशानेबाज म्यूनिख में होने वाले आगामी विश्व कप में भाग लेने के लिए तैयार हैं।
कई निशानेबाजों ने एनआरआई से 31 मई से 6 जून तक होने वाले विश्व कप (पिस्तौल और राइफल) से छूट देने का आग्रह किया था क्योंकि उन्हें अप्रैल और मई में नयी दिल्ली और भोपाल में हुए कड़े ओलंपिक चयन ट्रायल्स के बाद थोड़ा विश्राम की जरूरत है।
ओलंपिक चयन ट्रायल में भाग लेने वाले निशानेबाज और अधिकारियों ने महासंघ के पदाधिकारियों से मुलाकात की। इसमें एनआरआई ने निशानेबाजों को विश्व कप के महत्व के बारे में बताया जबकि पेरिस ओलंपिक में अब केवल दो महीने का समय बचा है।
एनआरएआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कलिकेश सिंहदेव ने कहा,‘‘हमने निशानेबाजों से बात की और वे सभी विश्व कप में भाग लेने के लिए तैयार हैं। हमने उन्हें अपनी स्पर्धा चुनने और उसमें वे किस तरह से भाग लेना चाहते हैं, इसकी छूट दी है। अगर वे केवल फाइनल्स में खेलना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं। या फिर वे केवल रैंकिंग अंकों (आरपीओ) के लिए खेल सकते हैं।’’