नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को दक्षिण भारत के प्रख्यात अभिनेता और संयुक्त आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे नंदमुरि तारक रामाराव की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि फिल्म और राजनीति में उनका योगदान पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।
दक्षिण भारत के सबसे लोकप्रिय नामों में शुमार नंदमुरि तारक रामाराव का जन्म आज ही के दिन 1923 में हुआ था। फिल्मों में अपार सफलता हासिल करने के बाद एनटीआर ने राजनीति का रूख किया और उन्होंने तीन बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महान एनटीआर को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। वह तेलुगु सिनेमा की एक उल्लेखनीय हस्ती और एक दूरदर्शी नेता थे। फिल्म और राजनीति में उनका योगदान पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘स्क्रीन पर उनकी अविस्मरणीय भूमिकाओं से लेकर उनके परिवर्तनकारी नेतृत्व तक के लिए उन्हें याद किया जाता है। हम अपने समाज के लिए उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए काम करते रहेंगे।’’