कुआलालंपुर, भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने रविवार को यहां कहा कि मलेशिया मास्टर्स फाइनल में चीन की वांग झि यि से हारने के बावजूद अगले टूर्नामेंट के लिए उनका मनोबल बढ़ेगा।
सिंधू का लक्ष्य पेरिस ओलंपिक में तीसरा पदक हासिल करना है, वह रविवार को यहां 79 मिनट तक चले महिला एकल फाइनल में दुनिया की सातवें नंबर की चीन की खिलाड़ी से 21-16, 5-21, 16-21 पराजित हो गयीं।
विश्व रैंकिंग में 15वें नंबर पर काबिज सिंधू ने कहा, ‘‘निराशाजनक है कि मैं उम्मीद के अनुरूप नतीजा हासिल नहीं कर सकी। मैंने निर्णायक गेम में बढ़त बनायी हुई थ, मुझे इसे जीतना चाहिए था लेकिन इस दौरान काफी अच्छी रैलियां हुईं और वांग ने भी वापसी की। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इतना ही कह सकती हूं कि यह काफी अच्छा मैच रहा। थोड़ा निराशाजनक रहा लेकिन इस मैच में काफी सकारात्मक चीजें रही बल्कि पूरे टूर्नामेंट में सीखने के लिए काफी सकारात्मक चीजें रहीं। ’’
सिंधू 2023 में मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के फाइनल में पहुंचने के बाद पहली बार यहां फाइनल में पहुंची।
उन्होंने कहा कि वह टूर्नामेंट के इस चरण में पहुंचकर खुश थीं। उन्होंने अंतिम दफा सिंगापुर ओपन और 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद से बायें टखने में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ के कारण वह करीब छह महीने तक खेल से बाहर रहीं। पिछले साल फरवरी में ही उन्होंने वापसी की।
सिंधू ने कहा, ‘‘खुश हूं कि कम से कम फाइनल में पहुंची। मैंने अच्छा खेल दिखाया। ये मैच निश्चित रूप से मेरा आत्मविश्वास बढ़ायेंगे। लेकिन मैं फाइनल मुकाबले को जीत सकती थी। ’’
सिंधू दूसरे गेम में केवल पांच अंक ही जुटा पायीं थी और इस पूर्व विश्व चैम्पियन ने स्वीकार किया कि उन्होंने काफी सारी गलतियां कीं।
उन्होंने कहा, ‘‘ दूसरे गेम में शायद 16-4 या 17-4 के स्कोर पर वापसी करने के लिए वास्तव में लंबा गैप था। फिर मैंने लगातार गलतियां कर दीं और इन्हें नियंत्रित करना मुश्किल था। मैंने उसे बड़ी बढ़त दे दी थी। तीसरे गेम में मैं अच्छा कर रही थी और शायद मुझे जीतना चाहिए था। जब मैंने 13-8 से बढ़त ले ली थी तो मुझे इसे कायम रखना चाहिए था। ’’
सिंधू ने कहा कि वह 28 मई से शुरू होने वाले सिंगापुर ओपन में मजबूत वापसी की कोशिश करेंगी और अपने कोच के साथ कमियों पर काम करेंगी।