जेएलआर को भारत में उद्योग से अधिक तेज वृद्धि की उम्मीद

नयी दिल्ली,टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) को चालू वित्त वर्ष में लक्जरी कार बाजार की कुल वृद्धि की तुलना में अधिक तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।

जेएलआर के प्रबंध निदेशक राजन अंबा ने कहा कि कंपनी स्थानीयकरण को बढ़ा रही है और साथ ही अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। इससे उसे अपनी बिक्री में वृद्धि उद्योग से तेज रहने की उम्मीद है।

कंपनी भारत में रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट की स्थानीय असेंबली शुरू करने के लिए तैयार है। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की बिक्री इससे पिछले साल की तुलना में 81 प्रतिशत बढ़कर 4,436 इकाई रही है। कंपनी का इरादा अगले तीन साल में भारत में अपने कारोबार को दोगुना करने का है।

अंबा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘पिछले वित्त वर्ष में लक्जरी कार खंड 20 से 25 प्रतिशत की दर से बढ़ा है। अगले कुछ साल में भी यही वृद्धि दर रहने की उम्मीद है। हमें उम्मीद है कि हम इससे अधिक वृद्धि हासिल करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि स्थानीयकरण से दाम कम होंगे और हम भारत में अपने बिक्री नेटवर्क का विस्तार कर सकेंगे। इससे हम उद्योग से अधिक तेजी से बढ़ सकेंगे।

उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में देश का लक्जरी कार खंड दोगुना हो जाएगा। अभी यह 48,000 इकाई सालाना का है।