सपा सरकार में लोग डर से कांपते थे, भाजपा सरकार में माफिया डर से कांपता है : प्रधानमंत्री मोदी
Focus News 26 May 2024मिर्जापुर (उप्र) 26 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने मिर्जापुर को बदनाम किया और पूरे उत्तर प्रदेश तथा पूर्वांचल को माफिया के लिए ‘‘पनाहगाह’’ बना दिया है।
उन्होंने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को सांप्रदायिक और जातिवादी बताते हुए दावा किया कि उसने मुस्लिमों को आरक्षण देने के लिए संविधान बदलने का फैसला कर लिया है।
मोदी ने सपा पर प्रहार करते हुए कहा कि उससे जुड़े लोगों की कानून व व्यवस्था से दुश्मनी है।
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को यहां मड़िहान रोड पर बरकछा कलां में मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक ‘अपना दल’ की उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और राबर्ट्सगंज की उम्मीदवार रिंकी कोल के समर्थन में आयोजित एक संयुक्त चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘दशकों तक देश ने बम धमाके झेले हैं, आतंकवाद ने सैकड़ों जीवन तबाह किये हैं और सपा वाले कहते थे कि कानून व्यवस्था और समाजवादी पार्टी का ‘36 का आंकड़ा’ है। जो आतंकी पकड़े जाते थे, उन्हें भी ये सपा वाले छोड़ देते थे। जो पुलिस अफसर आनाकानी करता था, सपा वाले पुलिस अफसर को निलंबित कर देते थे।’’
प्रधानमंत्री ने सपा पर मिर्जापुर को बदनाम करने और ‘‘उत्तर प्रदेश तथा पूर्वांचल को माफिया के लिए पनाहगाह में बदलने’’ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में लोग डर से कांपते थे लेकिन भाजपा की सरकार में माफिया डर से कांपता है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा)-कांग्रेस वोट बैंक के लिए समर्पित है जबकि मोदी पिछड़ों तथा गरीबों के अधिकारों के लिए समर्पित है।
मोदी ने कहा, ‘‘देश की जनता ने ‘इंडिया’ गठबंधन के लोगों को पहचान लिया है। ये लोग कट्टर साम्प्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी हैं। जब भी उनकी सरकार बनेगी, वे इस आधार पर फैसला लेंगे।’’
मोदी ने दावा किया, ‘‘2012 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय जनवरी माह में सपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था। तब सपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा था जैसे दलितों पिछड़ों को आरक्षण मिला है, वैसे ही मुसलमानों को आरक्षण दिया जाएगा। सपा ने डंके की चोट पर कहा था कि वह इसके लिए संविधान तक बदल देगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘2014 के लोकसभा चुनाव में सपा ने फिर अपना घोषणा पत्र जारी किया और इसमें फिर सपा ने मुसलमानों को आरक्षण देने का एलान किया। इतना ही नहीं, सपा ने घोषणा की थी कि पुलिस और पीएसी में भी 15 प्रतिशत आरक्षण मुसलमानों को दिया जाएगा।’’
खुद को पिछड़े वर्ग का बताते हुए मोदी ने कहा, ‘‘कभी उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय ने इनके मंसूबों को पूरा होने नहीं दिया तो अब ‘इंडिया’ वालों ने मुसलमानों को एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण देने के लिए आखिरी उपाय खोज लिया है और उनका आखिरी उपाय संविधान में बदलाव करना है, संविधान में लिखेंगे कि मुसलमानों को आरक्षण दिया जाएगा, इसलिए ये लोग संविधान बदलना चाहते हैं।’’
उन्होंने ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) गठबंधन द्वारा पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनाने के संदर्भ में कहा कि छोटा-सा भी घर बनाना होता है तो बार-बार मिस्त्री नहीं बदलते।
मोदी ने रैली में जुटे लोगों से कहा, ‘‘आज भाषण नहीं आपसे बातें करुंगा। आप-हम जब घर बनाते हैं और घर बनाते समय काम करने वाले को रखते हैं तो क्या कोई सामान्य आदमी भी मिस्त्री रखते समय ऐसा करता है कि एक माह यह मिस्त्री काम करेगा, दूसरे माह दूसरा, तीसरे महीने तीसरा और चौथे माह चौथा मिस्त्री आएगा।’’
प्रधानमंत्री ने पूछा कि क्या वह घर बनेगा, क्या वह घर रहने और किसी को दिखाने लायक बनेगा। उन्होंने कहा, ‘‘छोटा-सा भी घर बनाना होता है तो बार-बार मिस्त्री नहीं बदलते।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन कह रहा है कि पांच साल में पांच-पांच प्रधानमंत्री। बताइए, पांच साल में पांच प्रधानमंत्री कोई रखता है क्या, कोई मिस्त्री भी नहीं रखता।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जो प्रधानमंत्री अपनी कुर्सी बचाने में रहेगा वह देश को मजबूत बना सकता है क्या? इसलिए जनता ने तय किया है कि मजबूत देश के लिए प्रधानमंत्री भी मजबूत होना चाहिए। राजग को भारी जनादेश मिल रहा है। सपा के लिए कोई अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहता।’’
इससे पहले, ‘भारत माता की जय‘, माता विंध्यवासिनी के जयघोष के साथ भोजपुरी में अपनी बात शुरू करते हुए मोदी ने ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाया।
मोदी ने कहा कि संयोग देखिए चार जून (जिस दिन मतगणना होगी) को ‘बड़ा मंगल’ है। चार जून को बड़ा मंगल के दिन फिर एक बार -‘जय श्रीराम’।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘छह चरणों के चुनाव के बाद देश ने तीसरी बार भाजपा- राजग की बहुत मजबूत सरकार बनाना पक्का कर दिया है। भारत ने तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का मन क्यों बनाया, इसका सीधा कारण नेकनीयत, नेक नीतियां और राष्ट्र प्रथम व राष्ट्र निष्ठा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के लोग राजनीति को समझने में बड़े माहिर हैं, यहां गांव का बच्चा भी राजनीति समझ जाता है। कोई समझदार कभी डूबने वाली कंपनी का शेयर नहीं खरीदेगा। जो डूब रहे हैं, उसे कोई वोट देगा क्या, जब पता है कि ये डूब रहे तो वोट डालने की गलती कौन करेगा। सामान्य आदमी वोट उसे देगा, जिसकी सरकार बनना तय है।’’
सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अभी यहां पर चुनाव हुए, हमारे यादव समाज में इतने होनहार लोग हैं, लेकिन उन्होंने अपने ही परिवार के लोगों को टिकट दिया। बाहर के एक भी व्यक्ति को नहीं दिया।’’
अपना दल के चुनाव चिह्न ‘कप प्लेट’ की ओर इशारा करते हुए मोदी ने मिर्जापुर की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल और राबर्ट्सगंज से प्रत्याशी रिंकी कोल की सराहना करते हुए कहा, ‘‘मैं बचपन में कप प्लेट धोते-धोते बड़ा हुआ हूं। चाय पिलाते-पिलाते बड़ा हुआ हूं।’’
दुद्धी उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार श्रवण गौड़ के लिए भी उन्होंने वोट की अपील की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रैली को संबोधित किया। मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र में और दुद्धी विधानसभा उपचुनाव के लिए सातवें चरण के चुनाव के तहत एक जून को मतदान होगा और चार जून को मतगणना होगी।