लोग तानाशाही के खिलाफ मतदान कर रहे : केजरीवाल

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सिविल लाइंस इलाके के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि लोग ”तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी” के खिलाफ बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं।

उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे भीषण गर्मी के बावजूद इन मुद्दों के खिलाफ वोट करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचें।

केजरीवाल दिल्ली शराब नीति मामले में एक जून तक अंतरिम जमानत पर हैं।