वाशिंगटन, 24 मई (भाजपा) अमेरिकी संसद के लिए चुनावी दौड़ में शामिल पंजाबी एवं कश्मीरी मूल की भारतीय-अमेरिकी क्रिस्टल कौल ने अपने चुनाव प्रचार के लिए 10 लाख अमेरिकी डॉलर की राशि जुटा ली है।
पहली बार चुनाव लड़ने वाले बहुत कम नेता ही इतनी राशि जुटा पाते हैं।
कौल के चुनाव प्रचार दल ने 10 लाख अमेरिकी डॉलर जुटाने की घोषणा की।
इस घोषणा के बाद कौल ने कहा, ‘‘उत्कृष्टता के प्रति मेरे समर्पण के कारण मैंने सीआईए (केंद्रीय खुफिया एजेंसी) से लेकर ‘यूएस सेंट्रल कमांड’ और पेंटागन तक के अपने पूरे करियर में बाधाओं को लगातार पार किया है। मैं रक्षा मंत्रालय में सबसे कम उम्र के निदेशकों में से एन बनी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझसे अक्सर कहा गया कि मैं नहीं कर पाऊंगी लेकिन मैंने कर दिखाया।’’
कश्मीरी मूल की पंजाबी कौल वर्जीनिया के 10वें कांग्रेशनल जिले से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा का चुनाव लड़ रही हैं।
यदि कौल चुनाव जीत जाती हैं तो वह वाशिंगटन से सांसद प्रमिला जयपाल के बाद प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित होने वाली दूसरी भारतीय-अमेरिकी महिला होंगी।