नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) सौर समाधान प्रदाता वारी एनर्जीज ने स्टेटक्राफ्ट इंडिया को 445 मेगावाट सौर मॉड्यूल की आपूर्ति करने की बृहस्पतिवार को जानकारी दी।
कंपनी बयान के अनुसार, वारी एनर्जीज अपने 540/545डब्ल्यूपी डुअल ग्लास बाइफेशियल मॉड्यूल की 445 मेगावाट की आपूर्ति के साथ राजस्थान के बीकानेर में एकल-स्थान सौर परियोजनाओं को रोशन करने के लिए तैयार है।
इसमें कहा गया, यह आपूर्ति मई-अगस्त 2024 के बीच की जाएगी। यह साझेदारी भारत के नवीकरणीय ऊर्जा परिदृश्य में क्रांति लाने, इसकी बढ़ती बिजली मांग को पूरा करने और देश के शुद्ध-शून्य लक्ष्यों का समर्थन करने में योगदान देगी।
वारी एनर्जीज लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हितेश दोशी ने कहा, ‘‘ स्टेटक्राफ्ट इंडिया के साथ यह साझेदारी भारत के नवीकरणीय ऊर्जा बदलाव में योगदान देने के हमारे सामूहिक अभियान में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतिनिधित्व करती है।’’