लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बंगाल में भारी मतदान भाजपा के लिए फायदे का संकेत : जितेंद्र सिंह

xr:d:DAF-jftivZ0:170,j:9183261825003893075,t:24031917

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल में भारी मतदान भाजपा के लिए फायदेमंद साबित होगा।

पश्चिम बंगाल की सात लोकसभा सीटों – बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, सेराम्पुर, हुगली और आरामबाग में 20 मई को मतदान हुआ था।

केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने कहा, ‘‘भले ही राष्ट्रीय औसत लगभग 60 प्रतिशत था लेकिन पश्चिम बंगाल में 73 प्रतिशत मतदान हुआ, जिससे भाजपा को स्पष्ट तौर पर लाभ होगा।’’

उन्होंने कहा कि अत्यधिक गर्मी के बावजूद सातों निर्वाचन क्षेत्रों में उच्च मतदान दर्ज किया गया।

मंत्री ने कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल में उच्च मतदान भाजपा के लिए फायदेमंद साबित होगा।’’

उन्होंने कहा कि सोमवार को जिन सात निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ, उनमें सबसे अधिक 76.90 प्रतिशत मतदान आरामबाग लोकसभा सीट पर दर्ज किया गया।

केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि बनगांव, बैरकपुर और हुगली सीट पहले से ही भाजपा के पास हैं और पार्टी उन सीटों को बरकरार रखेगी।