नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी की सात लोकसभा सीट में से पश्चिम दिल्ली में सबसे अधिक मतदाताओं ने ‘‘घर से मतदान’’ के विकल्प का इस्तेमाल किया है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है।
आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में 85 साल से अधिक उम्र के 969 लोगों और 179 दिव्यांगों ने ‘‘घर से मतदान’’ की सुविधा का इस्तेमाल किया है।
निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तरीखों की घोषणा के साथ अपनी तरह की इस पहली योजना का ऐलान किया था। आयोग ने ‘वोट फ्रॉम होम’ (घर से मतदान) योजना 85 साल से अधिक उम्र के लोगों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए शुरू करने की घोषणा की थी।
आंकड़ों के मुताबिक नयी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में 85 साल से अधिक उम्र के 909 और दिव्यांग श्रेणी के 70 मतदाताओं ने घर से मतदान किया है।
दिल्ली की सात लोकसभा सीट के लिए 25 मई को मतदान होगा।
दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने 16 मई से ‘घर से मतदान’ का विकल्प देना शुरू किया और दोनों श्रेणी के मतदाता इस सुविधा का इस्तेमाल 24 मई तक कर सकेंगे।
आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को इन दोनों श्रेणी (85 साल से अधिक उम्र और दिव्यांग) के 4,774 मतदाताओं ने घर से मतदान की सुविधा का इस्तेमाल किया।
आंकड़ों के मुताबिक चांदनी चौक सीट से 549 मतदाताओं ने, उत्तर पूर्व दिल्ली से 397 मतदाताओं ने, पूर्वी दिल्ली से 801 मतदाताओं ने, उत्तर पश्चिम दिल्ली से 430 ने, दक्षिण दिल्ली से 470 मतदाताओं ने घर से मतदान की सुविधा का इस्तेमाल किया।
आयोग के मुताबिक दिल्ली की सात सीट पर घर से मतदान की अर्हता रखने वाले 88.31 प्रतिशत मतदाताओं ने यह विकल्प चुना है।
एक विज्ञप्ति के मुताबिक घर से मतदान की सुविधा के लिए चुनाव अधिकारियों की टीम और सुरक्षाकर्मी मतदाता के आवास पर जाते हैं और मत एकत्र करते हैं। मतदाता को पहले ही उसके घर आने की जानकारी दी जाती है और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पूरे प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाती है।