‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’, ‘पठान’ ‘टाइगर-3’ और और अपकमिंग फिल्म ‘वॉर-2’ के बाद यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की सातवीं फिल्म की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
उल्लेखनीय है कि ये सातवीं फिल्म, यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म होगी जिसमें आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। इस फिल्म में आलिया के साथ ‘बंटी और बबली 2’ से डेब्यू करने वालीं शरवरी वाघ भी एक बेहद महत्वपूर्ण और दिलचस्प रोल में नजर आएंगी।
यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की इस पहली फीमेल लीड फिल्म को शिव रवैल डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसे अगले साल रिलीज किया जा सकता है। फिलहाल फिल्म का टाइटल फायनल नहीं हो सका है।
रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ के बाद अनिल कपूर की एंट्री भी हो चुकी है। कहा जा रहा है कि साल 2019 में एक्टर गिरीश कर्नाड के निधन के बाद, अब अनिल कपूर, इस फ्रैंचाइजी में उनकी जगह रॉ चीफ के किरदार में नजर आएंगे।
24 दिसंबर, 1959 को मुंबई में पैदा हुए अनिल कपूर 65 साल के हो चुके हैं लेकिन आज भी वह उतने ही फिट और हिट हैं जितने अपने करियर के शुरुआती दौर में हुआ करते थे।
अनिल कपूर ने अपने करियर की शुरुआत साल 1979 में उमेश मेहरा की फ़िल्म ‘हमारे तुम्हारे’ से की थी। फिल्म में वह मुख्य भूमिका में न होकर सिर्फ एक सहयोगी किरदार में थे।
बतौर हीरो अनिल के करियर की शुरुआत साल 1983 में आई फिल्म ‘वोह सात दिन’ से हुई । इसके बाद उन्होंने पलट कर नहीं देखा। अनिल कपूर ने अपने 40 साल के करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम करते हुए हर तरह के किरदार निभाए हैं।
अनिल कपूर ने हमेशा अपने किरदारों में ऐसी जान फूंकी जिस पर फैंस फिदा हो जाते हैं और यह सिलसिला अब तक बदस्तूर जारी है। गौरतलब है कि अनिल बढ़ती उम्र में भी अपनी कमाल की फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं।
अनिल कपूर पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘फाइटर’ (2024) में नजर आए थे। इसके पहले फिल्म ‘एनिमल’ (2023) में उन्होंने रनबीर कपूर के पिता का दमदार रोल निभाया था।
उसके पहले वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ (2023) में शैली रूंगटा नाम के हथियारों के तस्कर के किरदार में अनिल कपूर ने दर्शकों को काफी रोमांचित किया था।
यशराज फिल्म्स इस फीमेल लीड स्पाई यूनिवर्स फिल्म के साथ ही स्पाई यूनिवर्स की दो और फिल्में की अनाउसंमेंट कर चुके हैं। इनमें से पहली पिछले साल रिलीज, शाहरूख खान स्टॉरर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ का सीक्वल ‘पठान- 2’ होगी । इसमें, इस बार भी शाहरुख खान लीड रोल में नजर आएंगे जबकि दूसरी फिल्म ‘टाइगर वर्सेस पठान’ होगी जिसमें एक लंबे अरसे बाद सलमान और शाहरुख दोनों लीड रोल में नजर आने वाले हैं।