प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल में देश की राजनीतिक संस्कृति बदल दी : नड्डा

शिमला, 18 मई (भाषा) भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ पिछले दस वर्षों में देश की राजनीतिक संस्कृति को बांटो और राज करो की राजनीति से अब रिपोर्ट कार्ड की राजनीति में बदल दिया है।

उन्होंने भाजपा उम्मीदवार राजीव भारद्वाज के समर्थन में कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र के रेहन में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा, “देश में 70 वर्षों से फूट डालो और राज करो की राजनीति चल रही थी जो पिछले दस वर्षों में रिपोर्ट कार्ड की राजनीति में बदल गई है, जहां चुने हुए प्रतिनिधियों को काम करके दिखाना है।”

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को “वंशवादी राजनीति को बढ़ावा देने और भ्रष्ट लोगों को बचाने वाले परिवारों का गठबंधन” करार देते हुए नड्डा ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे इस गठबंधन के नेता या तो जमानत पर हैं या जेल में हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट नेता चुनाव के बाद एक जून को वापस जेल जाएंगे।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस नेता राहुल गांधी बी.आर. आंबेडकर द्वारा लिखित संविधान को लेकर घूम रहे हैं, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा, लेकिन आंध्र प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने धर्म के आधार पर आरक्षण देने की चार बार कोशिश की और कर्नाटक में भी इसी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए नड्डा ने कहा कि केजरीवाल निर्भया मामले में धरने पर बैठे थे लेकिन उनके ड्राइंग रूम में एक महिला के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई।

कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर कथित तौर पर मारपीट की गई थी।

जब अमेरिका और यूरोपीय देशों की अर्थव्यवस्थाएं गिर रही थीं और चीन की अर्थव्यवस्था मंद हो रही थी, तब भारत को “चमकते सितारे और आशा की किरण” के रूप में देखा गया था, जिसकी अर्थव्यवस्था 11वें से 5वें स्थान पर पहुंच गई थी।

भारद्वाज के लिए वोट मांगते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए तीसरा कार्यकाल सुनिश्चित करके, भारत तीन वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत दवा की बिक्री में दूसरे और खिलौनों का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक है और मोबाइल फोन भी भारत में बनते हैं।

नड्डा ने कहा, “मैंने पिछले साल मानसून आपदा के दौरान तीन बार राज्य का दौरा किया था और केंद्र सरकार ने पीड़ितों के लिए 11,000 घरों और 2700 किलोमीटर सड़कों के निर्माण के लिए 1,782 करोड़ रुपये की राशि दी थी।”

उन्होंने पूछा कि क्या सड़कें और मकान राज्य सरकार ने बनाये हैं।

नड्डा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यकाल के दौरान हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लगभग 12,000 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया था।

मोदी सरकार की विकासात्मक पहलों का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि गरीबों के लिए चार करोड़ घर बनाए गए हैं और अगले पांच वर्षों में तीन करोड़ और घर बनाए जाएंगे, हर घर की छत पर सौर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे बिजली का बिल शून्य आएगा।