आम लोग भी देख सकेंगे राजस्थान विधानसभा का संग्रहालय

rajasthan-assembly

जयपुर, 18 मई (भाषा) राजस्थान विधानसभा भवन में बने राजनीतिक आख्यान संग्रहालय को अब आम लोग भी देख सकेंगे। इसके लिए राजस्थान विधानसभा जनदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को की गयी। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।

राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विश्व संग्रहालय दिवस पर इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि संग्रहालय सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों को आमजन से जोड़ने का सेतु है, साथ ही यह इतिहास, कला, विज्ञान, संस्कृति एवं राजनीति के अनूठे संग्रह के भण्डार भी हैं।

आधिकारिक बयान के अनुसार देवनानी की पहल से अब आम लोग भी विधानसभा भवन में राजनीतिक आख्यान संग्रहालय देख सकेंगे। आम लोग सुबह 10 बजे से शाम बजे तक द्वार संख्या सात से आधार कार्ड दिखाकर निःशुल्क विधानसभा परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। संग्रहालय का शनिवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

देवनानी ने लोगों का आह्वान किया कि वे संग्रहालय में आये और देश व प्रदेश की राजनीतिक विकास यात्रा में सहभागी बने। उन्होंने कहा कि अतीत को जाने, वर्तमान को समझे और भविष्य को नई दिशा देकर राष्ट्र के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक के समावेश से बनाया गया संग्रहालय लोगों के लिए विधानसभा की कार्य प्रणाली और सामान्य नागरिक से जनता के सर्वोच्च प्रतिनिधि तक की यात्रा को जानने के लिए नई पीढ़ी के लिए सतत प्रेरणा स्त्रोत है। कार्यक्रम के पहले दिन महारानी कॉलेज की राजनीति विज्ञान की छात्राओं को विधानसभा के राजनीतिक आख्यान संग्रहालय को देखा।