विजयवाड़ा, 16 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को विश्वास व्यक्त किया कि उनकी पार्टी 2019 में हुए पिछले चुनावों की तुलना में इस बार ज्यादा सीट जीतेगी।
आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 और विधानसभा की 175 सीट के लिए एक साथ चुनाव हुए हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यह दावा आई-पैक के कार्यालय के दौरे दौरान किया, जो सत्तारूढ़ दल को चुनाव प्रचार संबंधी और राजनीतिक सेवाएं प्रदान करता है।
रेड्डी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “पार्टी इस बार इतिहास रचेगी और पिछली बार से ज्यादा सीट जीतेगी… हाल में संपन्न हुए चुनाव में वाईएसआरसीपी की शानदान जीत निश्चित है।”
रेड्डी ने 2019 के चुनाव में वाईएसआरसीपी के प्रदर्शन को याद किया जब पार्टी ने विधानसभा की 151 और लोकसभा की 22 सीट जीती थीं। उन्होंने कहा कि पार्टी इस चुनाव में और भी अच्छा प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने आश्वस्त किया कि वाईएसआरसीपी सरकार अगले पांच साल राज्य के लोगों के लिए और बेहतर काम करेगी।
प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव 13 मई को हुए थे।