नयी दिल्ली, आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर ने 315 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले बुधवार को बाजार में सपाट शुरुआत की।
आधार हाउसिंग फाइनेंस निजी इक्विटी कंपनी ब्लैकस्टोन द्वारा समर्थित है।
एनएसई पर शेयर निर्गम मूल्य के बराबर 315 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 329.90 रुपये के उच्चतम स्तर और 292 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचा।
बीएसई पर शेयर ने 314.30 रुपये पर शुरुआत की, जो निर्गम मूल्य से 0.22 प्रतिशत कम है।
आधार हाउसिंग फाइनेंस को निर्गम के अंतिम दिन गत शुक्रवार को 25.49 गुना अभिदान मिला था।
आधार हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयरों के साथ ब्लैकस्टोन ग्रुप इंक की सहयोगी कंपनी प्रवर्तक बीसीपी टॉप्को-7 प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 2,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित था।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 300-315 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।