केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन बनाएगा अगली सरकार : पायलट

रायबरेली, 14 मई (भाषा) कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने मंगलवार को दावा किया कि केंद्र में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की सरकार बनेगी और उनकी पार्टी को राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से अधिक सीटें हासिल होंगी।

पार्टी के छत्तीसगढ़ के प्रभारी और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में यह भी कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार यह ‘‘आमूलचूल परिवर्तन’’ हुआ है कि लोगों ने वास्तविक बदलाव के लिए मतदान किया है।

राजस्थान में लोकसभा की 25 और छत्तीसगढ़ में 11 सीटें हैं।

पिछली बार कांग्रेस राजस्थान में खाता भी नहीं खोल पायी थी और छत्तीसगढ़ में उसे केवल दो सीटें मिली थीं।

पायलट यहां कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के पक्ष में प्रचार करने के लिए पहुंचे थे।

उन्होंने भाजपा पर धर्म के नाम पर वोट मांगने का भी आरोप लगाया और कहा कि वह ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि वह अपने कामकाज के आधार पर जनादेश मांगने में सक्षम नहीं है।

पायलट ने कहा, ‘‘धर्म के नाम पर वोट मांगना बिल्कुल गलत है। राम मंदिर (अयोध्या में) उच्चतम न्यायालय के आदेश से बनाया गया था, जिसका हम सभी सम्मान करते हैं। हमने हमेशा इसका स्वागत किया है, लेकिन धर्म के नाम पर वोट मांगना किसी के लिए भी अशोभनीय है, खासकर सत्ताधारी पार्टी के लिए।’’

उनका कहना था कि भाजपा को धर्म के नाम वोट मांगने से बचना चाहिए।

पायलट ने कहा, ‘‘इससे पता चलता है कि वे (भाजपा) कामकाज, तथा वादों को पूरा करने पर वोट नहीं मांग सकते और इसीलिए उन्हें मंगलसूत्र, मंदिर-मस्जिद और हिंदू-मुसलमान आदि की राजनीति का सहारा लेना लड़ रहा है।”

उनके मुताबिक, ‘‘मुझे लगता है कि लोग इससे आगे बढ़ चुके हैं। उन्हें वास्तविक मुद्दों पर बात करनी चाहिए और धर्म को राजनीति से दूर रखना चाहिए।’’

चार दौर के मतदान के बाद जमीनी स्थिति के अपने आकलन के बारे में पायलट ने कहा कि उन्हें लगता है कि कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन आगे हैं।

पायलट का कहना था, ‘‘यह भाजपा नेताओं के भाषणों में भी झलकता है। भाजपा के शीर्ष नेता अब अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। मुझे लगता है कि वे समझ गए हैं कि लोगों ने उनके खिलाफ मतदान किया है।”

उन्होंने कहा कि यह बदलाव का चुनाव है क्योंकि 10 साल से एक ही पार्टी की सरकार है और लोगों को कुछ भी हासिल नहीं हुआ।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अब तक के चार चरणों के चुनावों में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन भाजपा और राजग से काफी आगे हैं।’’

पायलट ने दावा किया कि ‘‘भाजपा के पैरों के नीचे से जमीन खिसक रही है।’’

उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी चार जून (मतगणना वाले दिन) को ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों और कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें मिल जाएंगी।

अपने गृह राज्य राजस्थान और छत्तीसगढ़ के आकलन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा और कांग्रेस के बीच द्विध्रुवीय मुकाबला है। दोनों राज्यों में हमें भाजपा से अधिक सीटें मिलेंगी।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या पिछले दो लोकसभा चुनावों में शून्य अंक हासिल करने के बाद कांग्रेस राजस्थान में दोहरे अंक की ओर बढ़ रही है, पायलट ने कहा, ‘‘बिल्कुल, हमें भाजपा से अधिक सीटें मिलेंगी।’’

उनका कहना था, ‘‘राजस्थान में 25 सीट हैं। पिछली बार हमें कोई सीट नहीं मिली थी। इस बार बहुत बड़ा बदलाव है और मैं माहौल देख सकता हूं। हमारा प्रचार बेहतर था, हमारे उम्मीदवार बेहतर थे, हमारा घोषणापत्र बेहतर था, मुझे लगता है कि हमें राजस्थान में भाजपा से अधिक सीटें मिलेंगी।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस टिप्पणी पर कि कांग्रेस को राहुल गांधी की उम्र से कम सीटें मिलेंगी, पायलट ने कहा कि संख्या के बारे में इस तरह के आकलन का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि अंततः भारत के लोग तय करते हैं कि किसे कितनी सीटें मिलेंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने ‘400 पार’ के बारे में बात करना बंद कर दिया है क्योंकि समझ गए हैं कि वे बैकफुट पर हैं, लोग बदलाव चाहते हैं। युवा, किसान, शहर, गांव, सभी ने देखा कि उन्होंने इन लोगों को दो मौके दिए और कुछ नहीं हुआ। इसलिए लोगों ने (परिवर्तन के लिए) अपना मन बना लिया है।’’

कांग्रेस नेता का कहना था, ‘‘प्रधानमंत्री ने खुद एक पार्टी के लिए बड़े-बड़े टेम्पो में काला धन ले जाए जाने की बात कही है। उन्हें जाकर इसका विश्लेषण, मूल्यांकन और जांच करानी चाहिए…हम सभी इंतजार कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री ने खुद जो आरोप लगाए हैं, उन पर क्या कार्रवाई की जाती है।”

पायलट ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में जिन बातों का उल्लेख किया गया है, उन्हें लोगों ने पसंद किया है।

सात चरणों में हो रहे लोसकभा चुनाव का चौथा चरण सोमवार को संपन्न हुआ। वोटों की गिनती 4 जून को होगी.