‘बंदिश बैंडिट्स’ के दूसरे सीजन में भी नजर आएंगी श्रेया चौधरी

अमेजन ओरिजनल वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ की तमन्ना शर्मा के किरदार में पॉपुलर हुई मॉडल और एक्‍ट्रेस श्रेया चौधरी का जन्‍म 6 नवंबर 1995 को कोलकाता में महाराष्ट्रियन मां कंचन चौधरी और राजपूत पिता रोहित चौधरी के घर में हुआ।

श्रेया चौधरी स्‍कूलिंग के दौरान शैक्षणिक रूप से अच्छी थी .पढाई के साथ ही साथ वह अपनी स्कूल की सांस्‍कृतिक गतिविधियों में भी उतने ही जोश के साथ बढ चढकर हिस्‍सा लेती थीं।

श्रेया को एक्टिंग का शौक तो था ही लेकिन उनका कहना है कि वह अमेरिका में बस चुके अपने बड़े भाई करण की वजह से अभिनेत्री बन सकीं। अपने भाई के कारण ही उन्‍होंने शर्माना सकुचाना  छोड़ा और  मंच पर खुलकर सामने आईं और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।  

श्रेया जब कॉलेज की पढाई कर रही थीं, उन्हें एक विज्ञापन फिल्म में काम करने का मौका मिला। उसके बाद उन्होंने रनबीर कपूर और दूसरे कई  बॉलीवुड दिग्गजों के साथ दो दर्जन से ज्‍यादा एड किए और विज्ञापन जगत में स्थापित नाम बनीं।  

एक मॉडल के रूप में अपनी पहचान बनाने के बाद, श्रेया एक्‍ट्रेस बनने के लिए सक्रिय

 हुईं और पहला अवसर उन्हें उस वक्‍त मिला, जब इम्तियाज अली ने एक लघु फिल्म, ‘द अदर वे’ के लिए श्रेया को साइन किया।

उसके बाद श्रेया चौधरी ने फिल्‍म ‘डियर माया’ (2017) से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। इस फिल्‍म में श्रेया ने मदीहा इमाम और मनीषा कोइराला के साथ एक युवा लड़की का किरदार निभाया था ।

वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ (2020) के साथ श्रेया ने ओटीटी पर अपनी शुरूआत की। उस सीरीज में अपनी शानदार एक्टिंग से श्रेया ने से सभी का दिल जीत लिया।

कहा जाता है कि किसी एड की शूटिंग के दौरान श्रेया की मुलाकात ‘बंदिश बैंडिट्स’ (2020) के निर्देशक आनंद तिवारी से हुई और उन्होंने श्रेया को ऑडिशन के लिए बुलाया जिसे वह अमेज़ॅन के लिए बना रहे थे और इस तरह उन्हें  तमन्ना शर्मा के किरदार के लिए साइन कर लिया गया।

श्रेया ने ‘बंदिश बैंडिट्स’ (2020) में एक गायिका की भूमिका निभाते हुए कड़ी मेहनत की। नतीजा, हर किसी को उनका काम बहुत पसंद आया।

‘कमांडो’  में नजर आ चुकी श्रेया  इस साल, अभिनेता बोमन ईरानी के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म ‘द मेहता ब्वॉयज’ में नजर आएगी। इसके बाद वह बहुप्रतीक्षित सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ के दूसरे सीजन में भी अपनी भूमिका दोहराती नजर आएंगी।