वित्त वर्ष 2023-24 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का कुल मुनाफा 1.4 लाख करोड़ रुपये के पार

नयी दिल्ली, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का संचयी लाभ वित्त वर्ष 2023-24 में 35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.4 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया।

आंकड़ों के अनुसार, 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) ने 2022-23 में कुल 1,04,649 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में अर्जित 1,41,203 करोड़ रुपये के कुल लाभ में से भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का कुल मुनाफे में 40 प्रतिशत से अधिक का योगदान रहा।

एसबीआई ने पिछले वित्त वर्ष 2022-23 (50,232 करोड़ रुपये) से 22 प्रतिशत अधिक ज्यादा 61,077 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।

प्रतिशत में बात करें तो दिल्ली स्थित पंजाब नेशनल बैंक का शुद्ध लाभ सबसे अधिक 228 प्रतिशत बढ़कर 8,245 करोड़ रुपये रहा। इसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का 62 प्रतिशत वृद्धि के साथ 13,649 करोड़ रुपये और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का 61 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 2,549 करोड़ रुपये मुनाफा रहा।

बैंक ऑफ इंडिया ने 57 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,318 करोड़ रुपये, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 56 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,055 करोड़ रुपये और चेन्नई स्थित इंडिया बैंक ने 53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,063 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।

गत वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों में से केवल पंजाब एंड सिंध बैंक के लाभ में गिरावट दर्ज की गई।

पंजाब एंड सिंध बैंक का वार्षिक शुद्ध लाभ 55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 595 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक ऑफ बड़ौदा (17,788 करोड़ रुपये) और केनरा बैंक (14,554 करोड़ रुपये) ने 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का वार्षिक लाभ दर्ज किया।