कांग्रेस ने निमंत्रण स्वीकार किया: राहुल ने सार्वजनिक बहस से जुड़े पत्र पर कहा

f6ae8950-8f18-4544-91ed-e192b91e6b64

नयी दिल्ली, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव पर सार्वजनिक बहस के लिए दो पूर्व न्यायाधीशों और एक प्रतिष्ठित नागरिक के निमंत्रण का स्वागत करते हुए शनिवार को कहा कि प्रमुख राजनीतिक दलों के लिए एक साझा मंच से अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करना एक सकारात्मक पहल होगी।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में गांधी ने यह भी कहा कि देश प्रधानमंत्री जी से भी इस संवाद में हिस्सा लेने की अपेक्षा करता है।

कांग्रेस नेता ने ‘एक्स’ पर न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मदन बी. लोकुर, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अजीत पी. शाह और एन. राम को अपना जवाब साझा किया, जिन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में उन्हें और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर प्रमुख चुनावी मुद्दों पर बहस के लिए एक मंच पर आमंत्रित किया था। गांधी ने कहा, “कांग्रेस इस पहल का स्वागत करती है और चर्चा का निमंत्रण स्वीकार करती है।”