नयी दिल्ली, आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन शुक्रवार को 25.49 गुना गुना अभिदान मिला।
आधार हाउसिंग फाइनेंस निजी इक्विटी कंपनी ब्लैकस्टोन समर्थित है।
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 3,000 करोड़ रुपये के आईपीओ में की गई 7,00,89,373 शेयरों की पेशकश के मुकाबले कुल 1,78,65,45,247 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 72.78 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 16.50 गुना अभिदान मिला। वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 2.46 प्रतिशत अभिदान मिला।
आधार हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयरों के साथ ब्लैकस्टोन ग्रुप इंक की सहयोगी कंपनी प्रवर्तक बीसीपी टॉप्को-7 प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 2,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 300-315 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 898 करोड़ रुपये जुटाए थे।
कंपनी ने भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नए निर्गम की आय का 750 करोड़ रुपये का उपयोग करने की योजना बनाई है। आईपीओ से प्राप्त राशि के एक हिस्से का इस्तेमाल सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।