जायसवाल के पास मेरा रिकॉर्ड तोड़ने का बहुत अच्छा मौका: लारा

नयी दिल्ली, यशस्वी जायसवाल का टेस्ट करियर सिर्फ नौ मैच का है लेकिन महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को लगता है कि अगर कोई है जो उनके रिकॉर्ड नाबाद 400 रन सहित उनकी उपलब्धियों के करीब पहुंच सकता है तो वह भारत का यह 22 वर्षीय बाएं हाथ का बल्लेबाज है।

लारा ने जायसवाल की अत्यधिक प्रशंसा अचानक नहीं की। बाएं हाथ के यह दोनों बल्लेबाज एक विशेष बंधन साझा करते हैं। उन्होंने पिछले साल आईपीएल के दौरान ‘सुबह चार बजे की बातचीत’ के बाद काफी समय साथ बिताया था। तब लारा सनराइजर्स हैदराबाद को कोचिंग दे रहे थे और युवा सलामी बल्लेबाज जायसवाल राजस्थान रॉयल्स के साथ थे।

आईपीएल 2023 के बाद से बहुत कुछ बदल गया है और जायसवाल अब भारत की टेस्ट और टी20 टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं। सबसे लंबे प्रारूप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। उनका औसत 70 के करीब है और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हाल की घरेलू श्रृंखला में दो दोहरे शतक सहित तीन शतक जड़े हैं। जिस चीज ने लारा को प्रभावित किया है वह मैच की स्थिति के अनुसार खेल में बदलाव करने की जायसवाल की क्षमता है।

लारा ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ द्वारा आयोजित बातचीत में पीटीआई के मुख्यालय में उसके संपादकों से कहा, ‘‘अगर मुझे लगता है कि मेरे रिकॉर्ड को खतरा है तो जायसवाल के पास ऐसा करने का बहुत अच्छा मौका है। उसके पास क्षमता है, पहले ही दो दोहरे शतक लगा चुका है। वह इतना अच्छा है।’’

हाल ही में 55 बरस के होने वाले लारा खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने टेस्ट में लगभग 12,000 रन और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं। 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रन का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का उनका रिकॉर्ड अब भी कायम है।

जब लारा से मौजूदा सत्र में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान साझा किए गए हल्के-फुल्के पल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जायसवाल के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया।

लारा ने कहा, ‘‘उस (बातचीत के) बारे में मैं केवल यही बता सकता हूं कि मुझे लगता है कि वह एक उत्कृष्ट युवा क्रिकेटर है। मुझे उसके बारे में जो पसंद है वह यह है कि वह बहुत विनम्र है और काम करने का इच्छुक है। पहली बार (पिछले साल) जब मैं उससे मिला था तो तुरंत मैंने खुद को उससे जुड़ा हुआ पाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैच (सनराइजर्स बनाम रॉयल्स) के बाद मैं कैरेबिया के अपने एक दोस्त के साथ होटल गया जो जोस बटलर को जानता था। आधी रात थी और जायसवाल ने मुझे ढूंढ लिया। मैं सुबह चार बजे होटल से गया।’’

लारा ने कहा, ‘‘वह बस अधिक से अधिक सुनना चाहता था। यह उसके अद्भुत गुणों में से एक है। जितना संभव हो उतना सीखने ही उसकी क्षमता। हमारी बातचीत उसे एक बेहतर क्रिकेटर बनाने की कोशिश करने के बारे में थी। मैं हर किसी के लिए उपलब्ध हूं जिसके पास मेरा नंबर है। मैं क्रिकेट पर बात करके खुश हूं।’’

स्वयं बाएं हाथ का बल्लेबाज होने के कारण उनका इस तरह के बल्लेबाजों के प्रति पक्षपाती होना स्वाभाविक है। एक और बाएं हाथ के खिलाड़ी जिसकी वह बहुत प्रशंसा करते हैं वह अभिषेक शर्मा हैं जिनके साथ उन्होंने सनराइजर्स टीम में समय बिताया।

उन्होंने कहा, ‘‘वह ऐसा व्यक्ति है जिससे मेरी मुलाकात तब हुई जब मैं सनराइजर्स का बल्लेबाजी कोच था। मैंने वहां दो साल बिताए। जब मैं किसी बाएं हाथ के बल्लेबाज को देखता हूं तो मैं थोड़ा पक्षपाती हो जाता हूं, मुझे बाएं हाथ का खिलाड़ी पसंद है। मेरे और अभिषेक के बीच काफी अच्छा रिश्ता विकसित हुआ है, ये युवा खिलाड़ी बहुत विनम्र हैं, वे सीखना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इन दोनों के बारे में जो बात पसंद है वह यह है कि वे दोनों काफी आगे तक जाना चाहते हैं। मेरे मन में दोनों के लिए बहुत प्रशंसा है।’’

त्रिनिदाद के दिग्गज लारा का मानना है कि आमतौर पर रिकॉर्ड को उन बल्लेबाजों से खतरा होता है जो तेजी से रन बनाते हैं और जायसवाल के पास लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की भूख के साथ-साथ वह क्षमता भी है।

लारा का नाबाद 400 रन का रिकॉर्ड 20 वर्षों से नहीं टूटा है और उन्होंने कहा कि वह अब भी वह दिन देखने के लिए तैयार हैं जब उनका रिकॉर्ड टूट जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अब ये लोग जिस गति से बल्लेबाजी कर रहे हैं वह अंतर पैदा करता है। आप पिछले कुछ वर्षों में उन लोगों को देखें जिन्होंने 300 से अधिक के स्कोर को चुनौती दी है। वह क्रिस गेल हैं। वह वीरेंद्र सहवाग हैं। वह सनथ जयसूर्या हैं, वह इंजमाम उल हक हैं। वह मैथ्यू हेडन हैं। ये वे लोग हैं जो गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर देते हैं।’’

लारा ने कहा, ‘‘मौजूदा मामले में आप राहुल द्रविड़ या स्टीव स्मिथ के लिए ऐसा नहीं कहेंगे। लेकिन जो खिलाड़ी तेजी से रन बनाना पसंद करता है, उसके पास मौका होगा। आप जानते हैं, जायसवाल, मेरा मतलब है कि जब डेविड वार्नर करीब आया तो मैं ऑस्ट्रेलिया में था और आप जानते हैं कि वह एक आक्रामक खिलाड़ी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तो मेरा मानना है कि हां, मुझे लगता है कि यह किसी समय टूट जाएगा। मुझे लगता है कि यह उस व्यक्ति की किस्मत होनी चाहिए। हर चीज को सही होना होगा। और मैं उस समय का इंतजार कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि ऐसा तब होगा जब मैं आसपास रहूंगा।’’