‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन

109877214

नयी दिल्ली,  अभिनेता अभिषेक बच्चन आगामी कॉमेडी फिल्म “हाउसफुल 5” में नजर आएंगे। निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अभिषेक बच्चन ने ‘हााउसफुल’ फिल्म शृंखला की तीसरी कड़ी में अभिनय किया था। ‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के नाम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।

तरुण मनसुखानी “हाउसफुल 5” का निर्देशन करेंगे।

प्रोडक्शन हाउस ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक पेज पर बच्चन को इस फिल्म में शामिल किए जाने की सूचना दी।

प्रोडक्शन हाउस ने पोस्ट में कहा,” हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अभिषेक बच्चन एक बार फिर से ‘हाउसफुल’ परिवार में शामिल हो रहे हैं, हम आपको वापस पाकर खुश हैं। साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल-5 का निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं।”

इस शृंखला की पहली फिल्म ‘हाउसफुल’ 2010 में बनी थी। फिर 2012 में ‘हाउसफुल 2’, 2016 में ‘हाउसफुल 3’ और 2019 में ‘हाउसफुल 4’ बनी थी।